Recipe: Appetizing Bourbon Biscuit cake

August 23, 2018 6:46am - 3 min read

Bourbon Biscuit cake.

Bourbon Biscuit cake
You can have Bourbon Biscuit cake using 6 ingredients and 7 steps. Here is how you achieve it.

Ingredients of Bourbon Biscuit cake

  1. It’s of पैक्ट बौरबों बिस्कुट.
  2. You need of चमच चीनी पाउडर.
  3. It’s of पैकेट एनो.
  4. It’s of ड्रॉप्स ऑफ वनीला एसेंस.
  5. Prepare of टेबलस्पून तेल.
  6. You need of कप दूध.

Bourbon Biscuit cake step by step

  1. सबसे पहले बिस्किट को तोड़कर मिक्सर में पाउडर बना लें।.
  2. अब हम बिस्किट के पाउडर में चीनी,तेल, वनीला एसेंस को डालकर और धीरे-धीरे उसमे दूध को मिलाएंगे।.
  3. जब हमारा बैटर रेडी हो जाए तो उसमें से एनो डाल दे और अच्छे से मिला लें।.
  4. अब एक केक के बर्तन को आयल से ग्रीस कर उसमें बटर पेपर लगा ले और अपने केक के मिक्सर को उस में डाल दें।.
  5. इस बर्तन को माइक्रोवेव में 6 मिनट के लिए माइक्रोवेव कर दें।.
  6. अब हम अपने केक को चाकू की सहायता से चेक कर लेंगे जब केक ठंडा हो जाए तो उसको प्लेट में निकाल कर ऊपर से जेम्स और आइसिंग शुगर से डेकोरेट कर देंगे आप चाहे तो इस पर ग्रेड किया हुआ चॉकलेट भी डाल सकते हैं।.
  7. हमारा बौरबं बिस्किट केक तैयार है चॉकलेट फ्लेवर वाला। बहुत ही टेस्टी और यमी बच्चों को काफी पसंद आएगी।.

Last updated on: August 23, 2018 6:46am